शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

बड़ी खबर: गुप्त शादी के खुलासे से पूरे बॉलीवुड में मचा हड़कंप, संजय दत्त की वाइफ हैं रेखा!

बड़ी खबर: गुप्त शादी के खुलासे से पूरे बॉलीवुड में मचा हड़कंप, संजय दत्त की वाइफ हैं रेखा!

Poorvanchal Media 17 Feb. 2017 13:21

Please share please share

मुम्बई: अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा से जुड़े कई राज़ का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन अब सोशल मीडिया पर अभिनेत्री रेखा काफी चर्चाओं में आ रही है। जैसे की रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है। जबकि उनके पूर्व पति मुकेश अग्रवाल की बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद से रेखा ने किसी से शादी नहीं की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में यासिर ओसमान की किताब से रेखा और संजय दत्त की गुप्त शादी के खुलासे से पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया है।

More viral Indian news

यासिर की किताब “Rekha The Untold Story” के अनुसार, 1984 में आयी डफिल्म ‘ज़मीन आसमान’ की शूटिंग के वक़्त रेखा और संजय के बीच नजदीकियां आयी. फिल्म ख़त्म होने तक दोनों एक दुसरे के प्यार में पागल हो चुके थे. फिल्म ख़त्म होते ही दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा ली थी। जिसकी भनक आज तक किसी को नहीं है.

संजय के अलावा रेखा का नाम हमेशा से अमिताभ बच्चन से भी जुड़ता रहा है। लेकिन अमिताभ के जीवन में जया के आने के बाद से रेखा अकेली हो गयी थी. इसी वजह से वह संजय के इतने करीब जा पहुची थी।

(खबर का स्रोत: संवाददाता / एजेन्सी / प्रतिनिधि)


मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017

अभी-अभी: आतंकियों ने अचानक सेना पर किया बड़ा हमला, कई जवान हुए शहीद

अभी-अभी: आतंकियों ने अचानक सेना पर किया बड़ा हमला, कई जवान हुए शहीद
News live box
इस वक्त सबसे बड़ी खबर है जम्मू-कश्मीर से आ रही है। जहां आतंकवादियों ने सेना पर अचानक हमला कर दिया है। खबर है कि बंदीपुरा जिले के हाजिन में आतंकियों ने सेना पर रात के अंधेरे में अचानक घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के सात जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जबकि देश के तीन जांबाज जवान शहीद हो गए हैं।



वहीं, सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। खबर लिखे जाने तक सेना के लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। अभी पूरी खबर का इंतजार है। इससे पहले भी 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सिक्युरिटी फोर्सेस ने एनकाउंटर किया था। इस एनकाउंटर में सेना ने करीब 3 आतंकियों को मार diya he




इस एनकाउंटर में सेना ने आतंकियों से 3 एके-47 राइफल्स भी जब्त कर लिए थे। सेना ने आतंकियों के पास से सिर्फ एके-47 राइफल्स ही नहीं बल्कि भारी तादाद में हथियार बरामद किए थे। इससे पहले 9 जनवरी के लगभग अखनूर के बटला एरिया में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स ( GREF) के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था।

Jio ka naya dhamal laya naya offer ABHI PHADHE