शनिवार, 21 जनवरी 2017


फरारी की इस बाइक की रफ्तार जानकर दंग रह जायेगे

फरारी की तेज रफ्तार कार के बारे में हमेशा सुना होगा, लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि फरारी कार भी बनाती है




नई दिल्ली। फरारी की तेज रफ्तार कार के बारे में हमेशा सुना होगा, लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि फरारी कार भी बनाती है। फरारी जितनी खूबसूरती से कार को बनाती है उतनी ही खास डिजाइन से बाइक को भी बनाती है। इजरायल के एक डिजाइनर आमिर ग्लिनिक ने फरारी V4 का डिजाइन बनाया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 350kmph है।



बेहद तेज रफ्तार वाली फरारी V4 में V12 पावर्ड एंजो इंजन लगा है जो बेहद पावरफुल इंजन माना जाता है। इस बाइक में 4 सिलेंडर वाला इंजन लगा है जो मोनो ब्लॉक गियरबॉक्स से लैस है। आपको बता दें कि यह एक कॉन्सेप्ट बाइक है और भारत में इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपए है। फरारी इस बाइक में F-16 फाइटर प्लेन के एलिमेंट्स लगाए गए हैं।



फरारी V4 सुपरबाइक के फ्यूल टैंक पर वेदरप्रूफ टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिससे राइडर रेडियो, GPS, एंटी थेफ्ट डिवाइस, RPM, करंट और स्पीड को आसानी से मॉनिटर कर सकता है। please share please share please share

Morning news live.  newslivebox. click hear

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें